---Advertisement---

MP News : वॉटरफॉल में डूबने से 19 साल के छात्र की मौत

By State News Digital

Published on:

MP News : वॉटरफॉल में डूबने से 19 साल के छात्र की मौत
---Advertisement---

MP News : मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में एक गंभीर हादसा हो गया। हलाली डैम झरने में 19 साल का एक छात्र डूब गया। स्थानीय नेशनल गार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने सभी को बाहर निकाला और शव परीक्षण के लिए भेजा। दरअसल, विदिशा जिले के खामखेड़ा चौकी अंतर्गत पचमढ़ी वॉटरफॉल पर 19 साल का संभव चौधरी अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने हलाली डैम वॉटरफॉल गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया। जिसके बाद उनके दोस्तों में विरोध हुआ।

विदिशा की एसडीआरएफ होम गार्ड टीम और एसडीआरएफ ने उसकी तलाश शुरू की। काफी देर बाद उन्हें वह मिला और अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment