Gwalior News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में पटवारी और आरआई (राजस्व निरीक्षक) की पिटाई का मामला सामने आया है। आरोप है कि दोनों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा गया। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया।
इससे पहले भितरवार थाना क्षेत्र से जतरथी गांव में सीमांकन को लेकर विवाद हुआ था। फिर सीमांकन के दौरान आरआई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह को बंधक बनाकर पीटा गया। बताया जा रहा है कि कुशवाह जमीन और गुर्जर समाज के बीच सीमांकन का काम चल रहा था. सीमांकन के बाद कल्ला गुर्जर डेरे में कुशवाह समाज की जमीन छोड़ने को लेकर विवाद शुरू हो गया।
गुर्जर समाज के आठ-दस लोग एकत्र हो गए और आरआई अंकित शर्मा और पटवारी अजमेर सिंह की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया। पुलिस ने पटवारी और आरआई की शिकायत पर भितरवार थाने में एफआईआर दर्ज कर ली है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।