Crime News : मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक व्यापारी की गोली मारकर हत्या से सनसनी फैल गई। तालाब के पास दोस्तों के साथ बैठे एक व्यवसायी की नजदीक से गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने के बाद घायल कारोबारी को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की वारदात का वीडियो भी सामने आया है।
दरअसल, मामला शिवपुरी जिले के खनियाधाना का है जहां कारोबारी धर्मेंद्र सोनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली चलाने के बाद आरोपी रोहित केवट मौके से भाग गया। बताया जाता है कि पैसों के लेन-देन के दौरान गोलीबारी के जरिए हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है।
घटना के बाद आरोपी रोहित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। लाइव वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी ने अपने पास मौजूद रिवॉल्वर/कट्टा निकाला और उसके सिर में गोली मार दी। गोली चलने के बाद साथ बैठे सभी दोस्त वहां से चले गये।